पीलीभीत : 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन पीलीभीत में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पुलकित खरे जिलाधिकारी पीलीभीत ने ध्वजारोहण कर परेड़ का निरीक्षण किया। इसके उपरांत परेड़ की सलामी ली। परेड़ कमांडर सुश्री ज्योति यादव, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की टुकड़ियों ने सलामी दी। टुकड़ियों में प्रथम टोली यातायात कार्यालय, द्वितीय टोली पुलिस ऑफिस, तृतीय टोली नागरिक पुलिस, चतुर्थ टोली सशस्त्र पुलिस, पांचवी टोली महिला थाना, छठी टोली महिला थाना/थाना कार्यालय की उपस्थित रही। जिलाधिकारी पीलीभीत पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत दिनेश कुमार पी0 महोदय द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों को देश की आजादी और एकता की शपथ दिलायी गई। जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुधीर कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीलीभीत को मूमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलकित खरे, जिलाधिकारी पीलीभीत को मूमेन्टो देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चाश जिलाधिकारी महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को मूमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। संगीता दुग्गल कार्यक्रम के उद्धोषक की भूमिका में रहीं। इसके उपरांत ज्योति यादव, पुलिस उपाधीक्षक, प्रथम परेड़ कमाण्डर, उ0नि0स0पु0 युगेन्द्रपाल सिंह, द्वितीय परेड़ कमाण्डर, उ0नि0स0पु0 बलराम सिंह, तृतीय परेड़ कमाण्डर, उ0नि0स0पु0 अख्तर अली, प्रथम टोली कमाण्डर, उ0नि0 प्रवीण कुमार, द्वितीय टोली कमाण्डर, उ0नि0स0पु0 रामरूप सिंह राणा, तृतीय टोली कमाण्डर, उ0नि0 प्रमोद कुमार नेहवाल, चतुर्थ टोली कमाण्डर, उ0नि0स0पु0 सुरेन्द्रपाल सिंह, पांचवी टोली कमाण्डर, म0उ0नि0 परमजीत कौर, छठी टोली कमाण्डर, संगीता दुग्गल उद्घोषक, को जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मूमेन्टो व प्रशस्ति देकर पुरस्कृत किया गया। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ज्ञान इण्टर कालेज,नानू फौजी पीलीभीत, लार्ड कृष्ण स्कूल पीलीभीत, माम्स प्राइड स्कूल पीलीभीत, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहा पीलीभीत, ईशर एकेडमी गजरौला पीलीभीत, जावेद डांस अकादमी के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। अंत में श्रीमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पीलीभीत, जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक महोदय ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को मूमेन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत पवित्र मोहन त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण एवं जनपद के अन्य अधिकारीगण व पुलिस परिवार के सदस्य मौजूद रहे।