पीलीभीत:विदित है कि,विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी से त्रस्त प्राईवेट स्कूलो की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई इस सन्दर्भ में ना किसी समाज सेवी संस्था/शासन/प्रशासन/अभिभावक गण का किसी प्रकार सहयोग न मिलने से कार्यरत शिक्षक/कर्मचारी आदि अत्यंत दयनीय स्थिति में जीवन जी रहे हैं। सितम्बर 2021से शासनादेश के अनुसार विद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू हुआ किन्तु दुर्भाग्य वश 20से 30%ही विद्यार्थी संख्या रह गई।शासन/प्रशासन/सामाजिक सहयोग प्राप्त ना होने के कारण 2022में होने वाले विधान सभा चुनाव में बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की शाखा पीलीभीत नोटा बटन का प्रयोग करने हेतु बाध्य होगी।