पीलीभीत: यू ट्यूब चैनल के माध्यम से मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान करने हेतु यूट्यूब चैनल के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के जिला अधिकारी श्री पुलकित खरे ने यूट्यूब सेशन के माध्यम से जनपद के युवा मतदाताओं,दिव्यांग मतदाताओं से जुड़कर 23 फरवरी को होने वाले मतदान दिवस में जनपद में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने का संकल्प लिया उन्होंने युवा मतदाताओं एवं अन्य मतदाताओं से जुड़कर संवाद किया।उन्होंने कहा कि,सभी मतदाताओं को राष्ट्रगान याद दिलाता है कि भारत भाग्य विधाता है जो हर नागरिक को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर वोटिंग प्रक्रिया से जोड़ता है जो हर निर्वाचन में जाकर वोटिंग करता है वह इस समय समय पर अपने भारत को भाग्य विधाता बनाता है उन्होंने कहा कि हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने अच्छे प्रतिनिधि का चयन कर सकते हैं हर पार्टी हर उम्मीदवार आपके सामने कुछ बातें रखता है। हमारे सामने शिक्षा,स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार,अर्थव्यवस्था से संबंधित कुछ बातें रखता है ,और उसी आधार पर हर मतदाता तय करता है कि,अब हमें किसे चुनना है आने वाले सालों में आपके गांव ,शहर, देश की दशा क्या होगी आपके वोट से ही तय होती है। हर मतदाता को हमारे संविधान ने यह शक्ति दी है यह अधिकार दिया है कि हम वोट कर सकते हैं उन्होंने कहा कि अगर आप 18 वर्ष की आयु के ऊपर हैं तो कोई नहीं पूछता कि आप किस जाति, धर्म, स्त्री, पुरुष हैं आप कहां रहते हैं अमीर या गरीब कौन सी नौकरी करते हैं यह बातें छोटी पड़ जाती है क्योंकि सारी बातों के कोई मायने नहीं रह जाते यदि आप 18 साल के ऊपर के हैं तो सिर्फ एक ताकत सबको बराबरी से वोट करने की है चाहे किसी शहर,गांव ,व्यवसाय,खेती, किसानी, बेरोजगार हो हर युवा जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो उसको भारत का संविधान ये ताकत देता है,उन्होंने कहा कि मतदान करने हेतु हम स्वतंत्र हैं उन्होंने बताया कि केवाईसी ऐप लॉन्च किया है जिसको आप गूगल/ प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जिससे आपको अब हर उम्मीदवार की जानकारी प्राप्त हो जाएगी उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में 23 फरवरी को मतदान है वोटिंग के दिन हम अपना विवेक के अनुसार वोट कर सकते हैं और अच्छे उम्मीदवार को वोट देकर अपने क्षेत्र राज्य के विकास में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं।