पीलीभीत : जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं व अध्यापकगणों को दिलाई गई मतदाता जागरूकता शपथ।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नए मतदाताओं को वितरित किये मतदाता पहचान पत्र।
बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनपद में 23 फरवरी को मतदान हेतु किया गया जागरूक।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हम सभी लोग अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक मताधिकार का करें प्रयोग।
संविधान द्वारा प्रदान की गई मताधिकार शक्ति का करें प्रयोग और अपने क्षेत्र के विकास हेतु अच्छे उम्मीदवार का करें चयन।
बच्चे 23 फरवरी को जनपद में मतदान हेतु अपने परिवार के सभी सदस्यों, मित्रों, रिस्तेदारों व पड़ोसियों को बूथ पर मतदान करने हेतु करें प्रेरित।
बरखेड़ा के सभी कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को मताधिकार हेतु करें जागरूक।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे ने आज पं0 देवदत्त शर्मा जनता इण्टर कालेज बरखेड़ा पीलीभीत में स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर व मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कॉलेज के छात्र/छात्राओं व अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित छात्राओं व अध्यापकों को मतदाता शपथ दिलाई गई। आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभिन्न छात्र/छात्राओं को पहचान पत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य है कि हम सभी लोग अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करें और साथ ही साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र/छात्राओं जो 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके हैं वह अपने मताधिकार का प्रयोग आगामी 23 फरवरी को मतदान के दिन अवश्य करें और अपने क्षेत्र का विकास करने हेतु अच्छे जनप्रतिधियों का चयन करें। उन्होंने कहा कि जो छात्रा अभी 18 वर्ष की आयु से कम है वह अपने माता-पिता, भाई-बहन, रिश्तेदारों को आने वाले मतदान के दिन मतदान करने हेतु अवश्य मतदान केन्द्र तक ले जाये और उनको मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान ने वोट देने की शक्ति प्रदान की है और अपने वोट के माध्यम से अपने क्षेत्र का विकास करने वाले अच्छे ईमानदार जनप्रतिनिधियों का चयन करने का अवसर प्रदान करता है। आयोजित कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक, स्लोगन, पेंटिंग, गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकगणों सहित अन्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।