पीलीभीत: जिलाधिकारी का समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षकों को टीईटी की परीक्षा सकुशल कराने का निर्देश।

जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी का सकुशल व निर्गुण संपन्न कराने हेतु नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट पर्यवेक्षक सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों को की बैठक गांधी सभागार में संपन्न हुई ।टीईटी परीक्षा जनपद में प्रथम पाली 17व द्वितीय पाली में 10परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली प्रातः 10बजे से12:30तक जिसमे8296 व द्वितीय पाली अपराह्न है2:30बजे से सांय 5बजे तक जिसमें 5254 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षार्थियों को 30मिनिट पूर्व पहुंचना अनिर्वार्य है परीक्षा प्रारम्भ होने के पश्चात प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में घड़ी, मोबाइल, व किसी भी प्रकार उपकरण वर्जित है।जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा कोविड प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण की जाएं।

बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नुपुर गोयल, अपर पुलिस अधीक्षकश्री पवित्र मोहन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आलोक कुमार,परियोजना निदेशक, उपजिलाधिकारीसदर, जिलाविद्यालय निरीक्षक आदि सहित कई अधिकार उपस्थित रहे।