पीलीभीत: हरे भरे फलदार पेड़ों पर अमरैया कला में चला आरा, वन विभाग मौन



पीलीभीत: पूरनपुर वन रेंज क्षेत्र में फलदार पेड़ों के दुश्मनों ने अमरैया कला के एक बाग में आम, जामुन, गूलर, कटहल आदि फलदार पेड़ों का कटान किया गया। इस बात में लगभग 30 से अधिक पेड़ों का कटान किया गया। वहीं प्रशासन पेड़ों को लगाने की बात कहता है और दूसरी तरफ ऑक्सीजन और फलदार पेड़ों के दुश्मन हरे भरे पेड़ों पर आना चलाने में माहिर बने हुए हैं। जिन पर प्रशासन मेहरबान बना हुआ है। वहीं सामाजिक वानिकी के रेंजर मोहम्मद अयूब से बात करने पर बताया की 17 आम और जामुन के पेड़ो की परमिशन बनी हुई है। वह ठेकेदार ने बाग से लगभग 30 पेड़ काट लिए। और रेंजर मोहम्मद अयूब ने बताया की अगर परमिशन से ज्यादा पेड़ कटे हैं तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी। और कहा कि केवल आम और जामुन पेड़ काटने की परमिशन है अगर इसके अलावा कोई और प्रजाति का पेड़ काटा गया तब भी ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी।