जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में सुपर 100 टीचरों की मीटिंग/मतदाता जागरूकता कैप वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। जनपद में शैक्षिक गुणवत्ता की सुधार हेतु गठित 100 टीम के साथ बैठक करते 100 टीम के गठन एवं उसके उद्देश्य के सम्बन्ध में बताते हुऐ कहा कि आप सभी का चयन पूर्व में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु आपके द्वारा विद्यालयों में किये गये विभिन्न नवाचार, सैट परीक्षा परिणाम, शिक्षण कार्य सहित विभिन्न विशेषताओं को ध्यान में रखते हुये चयन किया गया है और आप सभी की अपनी अपनी विशेष कला, विशेषता है जो सभी अन्य से अलग है उन सभी को आपकी विशेष को साझा करने व शैक्षिक गुणवत्ता में आपके विचारों को आपके विद्यालय से अन्य विद्यालयों तक पहुंचाने हेतु यह कार्य किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समाज में शिक्षक के महत्व एवं कार्यों के सम्बन्ध बताते हुये कहा कि इस समय सबसे बड़ा दायित्व लोकतंत्र में आम जनमानस की सहभागिता बढ़ाने हेतु मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के साथ साथ कोविड-19 से लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है, इसके लिए आप सभी को दो-दो बूथ प्रदान किये गये है, जहां पर लोगों को मतदान हेतु जागरूक करेगें। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का महत्वपूर्ण अंग है और जिसके मार्गदर्शन में नई पीढीयां आगे बढ़ते हुए अपना सर्वांगीण विकास करती हैं। इसलिए आप सभी अपने गांवों का भ्रमण करें और लोगों को उनके मताधिकार के बारे में बताऐं और ऑनलाइन बच्चों के माध्यम से भी उनके अभिभावकों को मतदान हेतु प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरान सभी 100 टीम के सदस्यों को मतदाता जागरूकता कैप प्रदान करते हुये अभियान शुरूआत की गई। उन्होंने कहा कि इस बार जनपद में 80 प्रतिशत से अधिक लोगों का मतदान कराना है, जिसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि जैसे आप अपने अपने नये नये तरीकों से अपने विद्यालय को विशेषता प्रदान की हैं वैसे ही अपने बूथ के मतदाताओं को भी बिना किसी वादे के लोगों अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आप सभी का गांव के समाज पर प्रभाव होता है और लोगों की भावनाऐं भी जुडी होती है इसलिए जररूरी है कि उनके बीच जाकर उनको भारतीय नागरिक होने के साथ साथ उनके अधिकारों व दायित्वों के बारे में जानकारी दें। भ्रमण के दौरान आप सभी लोगो 15 से 18 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों का कोविड टीकाकरण कराने हेतु जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जब विद्यालयों खुलेगें तो शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु विशेष अभियान संचालित किया जायेगा, जिसके माध्यम से आप सभी को सप्ताह में दो दिन विभिन्न विद्यालयों के भ्रमण हेतु रूटचार्ट प्रदान किया जायेगा और उन विद्यालयों में जहां शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता है उन अध्यापकों से समन्वय स्थापित करते हुये शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु अपना विशेष अनुभव साझा करेंगें और साथ ही साथ शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक कार्य कराये जायेगें।
इस दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।