लालपुर। विकासखंड पूरनपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिसैया में कार्यरत शिक्षामित्र हरिपाल वर्मा (52) का शनिवार को अपरान्ह बाद समायोजन निरस्त होने के बाद मानसिक अवसाद के चलते हार्टअटैक होने से आकस्मिक निधन हो गया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वह अपने पीछे अपनी पत्नी भुवनेश्वरी देवी और दो बच्चों को छोड़कर दुनिया से विदा हो गए। जिससे उनकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार बालों ने बताया कि यह वर्ष 2001 से शिक्षामित्र पद पर कार्यरत है जिसमें यह अपनी योग्यता के चलते चार बार शिक्षक पात्रता परीक्षा(टेट) उत्तीर्ण कर चुके है। जिसमें वर्ष 2014 में समायोजन होने के बाद सहायक अध्यापक पद पर रहते तीन वर्ष तक काफी सुखमय से परिवार चला रहे थे। परंतु 25 जुलाई 2017 को सुप्रीमकोर्ट द्वारा समायोजन निरस्त होने के बाद यह काफी मानसिक अवसाद में रहने लगे थे। अभी विधानसभा चुनाव से पहले सरकार द्वारा मानदेय बढ़ोत्तरी की आस लगाए बैठे थे। मगर सरकार द्वारा कोई मानदेय न बढ़ाए जाने से यह काफी मानसिक अवसाद में रहने लगे। जिसके चलते शनिवार को अपरान्ह बाद इनका हार्टअटैक होने से आकस्मिक निधन हो गया। इधर शिक्षाविभाग में उनके निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। जिसमें आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री विश्वनाथसिंह कुशवाहा, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, राधाकृष्ण कुशवाहा, दिलनवाज खान, वेदपाल सिंह, वीरपाल, कुंदनसिंह, सूर्यकांत मिश्रा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की।