बरेली: सुभाषनगर इलाके में रहने वाली एक नवविवाहिता को ससुरालियों ने पहले तो दहेज के लिए प्रताड़ित किया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो फंसने के डर से पंचायत में समझौता कर लिया। अब पति समेत ससुराली नव विवाहिता पर पितृदोष का आरोप लगाकर ससुराल से निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि ससुराली कह रह है कि उसके ससुराल में रहने से पति का अनहित हो जाएगा। परेशान पीड़िता ने SSP से शिकायत की तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं। शाही के 2 महीने बाद किया प्रताड़ित बरेली के किला थाना क्षेत्र के खन्नू मुहल्ला निवासी श्रुति टंडन ने बताया कि 15 मार्च 2021 को उनकी शादी सुभाषनगर निवासी ऋषभ टंडन से हुई थी। परिजनों सामर्थय के हिसाब से दहेज भी दिया लेकिन पति समेत ससुराली दहेज से खुश नहीं थे। पति व्यापार में लगाने के लिए ससुराल से लाखों रुपये मांगने का दबाव बनाते थे। इतना ही नहीं ससुराली में उन्हें सब शनीचर कहकर ताने देते थे। विराेध पर अक्सर उनके साथ मारीपीट की जाती थी। जब प्रताड़ना की हदें पार हो गई तो उसने थाने में शिकायत की। जिसके बाद ससुरालियों को फंसने का डर सताया तो थाने में समझौता किया अब कोई परेशान नहीं करेगा