बरेली: आंवला नगर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में स्वामी विवेकानंद की 159 वी जयंती को युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में सुनील अग्रवाल अध्यक्ष तथा रामवीर सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया प्रधानाचार्य दयाशंकर शर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया तथा कार्यक्रम का उद्देश्य बताया स्वामी विवेकानन्द की दरिद्र नारायण की सेवा सच्ची ईश्वर की सेवा है उनके उत्थान के लिए समर्पण की भावना हेतु प्रेरित किया रामवीर सिंह ने विवेकानंद के जीवन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा किए हुए कार्यों का वर्णन किया अमेरिका से वापस आकर स्वामी ने दीन-दुखियों की सेवा में कार्य करने के लिए समाज को प्रेरित किया पूर्व छात्र परिषद के मंत्री आशीष गुप्ता ने कम समय में अपने सारगर्भित शब्दों में सभी के लिए समर्पण करने की प्रेरणा व समाज की सेवा में योगदान करने के भाव जागृत किये कार्यक्रम का संचालन जगत पाल सिंह वरिष्ठ आचार्य ने किया प्रबंध समिति से विद्यालय के कोषाध्यक्ष सुनील बाबू गुप्ता, जगदीश चंद्र अग्रवाल ,भुवनेश चंद्र अग्रवाल ,लोकेंद्र प्रधानाचार्य , दुष्यंत प्रधानाचार्य ने अपना अमूल्य समय दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य बंधुओं का सहयोग भरपूर रहा कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने प्रेरणादायी शब्दों के द्वारा आशीष प्रदान करते हुए समर्पण हेतु प्रेरणा प्रदान की अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बाहर से आए हुए उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया