जौनपुर: नीमा आई एम ए और सी डी ए के संयुक्त तत्वाधान में हुआ ओमीकरान जागरूकता गोष्ठी


शाहगंज(जौनपुर) : रविवार की दोपहर डॉक्टरों की संस्था नीमा, आई एम ए, और केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें बताया गया ओमीक्रांन बहुत ही तेजी से फैलने वाली एक संक्रामक बीमारी है ,जिससे केवल साफ-सफाई रख कर ही बचाव किया जा सकता है, यह बहुत तेजी से संपूर्ण देश में अपने पांव पसार रहा है इसको देखते हुए हमें लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है ,क्योंकि जागरूकता रखकर ही हम इस बीमारी से लड़ सकते हैं ।आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर एस एल गुप्ता ने ओमिकरान के बारे में विस्तार से इसके लक्षण और बचाव के बारे बताते हुए कहा की इस बीमारी से बचाव का एक ही मंत्र है हम हाथ धुल कर और मास्क पहनकर ही इससे बचाव कर सकते हैं,
नीमा अध्यक्ष डॉ डीसी तिवारी ने कहा की जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव है हम अपने आसपास के लोगों को जागरूक रखकर ही इस से लड़ सकते हैं ।नीमा की तरफ से डॉक्टर अतुल यादव ने आयुर्वेद के माध्यम से ही इस संक्रामक बीमारी से बचने का उपाय बताया।
सीडीए अध्यक्ष प्रेम नारायण जायसवाल ने कहा कि हमारी संस्था इस बीमारी से लड़ने में पूरी तरह तैयार है ।जागरूकता के लिए हम जगह-जगह हैंड बिल बटवाएंगे और पोस्टर छपवाएंगे
इस अवसर पर डॉक्टर सुधाकर मिश्रा ,डॉ जे पी दुबे, डॉक्टर मनीष प्रसाद , डॉक्टर शौकत ,डॉक्टर बलवंत ,डॉ राजकुमार मिश्रा डॉक्टर हामिद डॉक्टर नदीम डाक्टर अशोक पांडेय सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सरफुद्दीन ने किया।