बरेली : जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह / जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने निर्देश दिये कि मतदान के दिन प्रत्येक मतदेय स्थल पर मतदाताओं के आवागमन के लिए इमरजेंसी गेट की सुविधा भी रखी जाए।जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के साथ विधानसभा फरीदपुर, विधानसभा भोजीपुरा, विधानसभा नवाबगंज में 6 बूथों से अधिक बूथों वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और कहा कि कोविड के दृष्टिगत हर केंद्र पर आवागमन के लिए दो से तीन गेट रखे जाएं ताकि भीड़ इकट्ठी न होने पाए। उन्होंने मतदेय स्थल सरस्वती विद्या मन्दिर फरीदपुर, श्यामा सुन्दर इण्टर कालेज फरीदपुर, सीएस इण्टर कालेज फरीदपुर, कृषक समाज इण्टर कालेज फतेहगंज पूर्वी, दरबारी लाल शर्मा इण्टर कालेज फतेहगंज पूर्वी, रिठौरा श्री कृष्ण इण्टर कालेज नवाबगंज, जे.पी.एन इण्टर कालेज का निरीक्षण कर सम्बंधित को निर्देश दिए। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मतदेय स्थल बनाए गए सरस्वती विद्या मन्दिर मे फरीदपुर के उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जिन बच्चों का वैक्सीनेशन अभी रह गया है, उनका तत्काल वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने श्यामा सुन्दर इण्टर कालेज फरीदपुर एवं जे. पी.एन कालेज का भी निरीक्षण किया और उप ज़िलाधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूल के जो रास्ते बंद चल रहे है उन्हे खुलवायें जिससे कि मतदाता को कठिनई न होने पाये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सरस्वती विद्या मन्दिर का निरीक्षण किया जहां और निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन की रफतार में बढ़ोतरी आयी है परन्तु इसमें अभी और अधिक सुधार करने की आवश्यकता है। उसके पश्चात उन्होने सी.एस इण्टर कॉलेज तथा दरबारी लाल शर्मा इण्टर कालेज फतेहगंज पूर्वी का भी किया निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।