पीलीभीत: चुनाव हेतु सौंपे गये दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें निर्वाहन जिला निर्वाचन अधिकारी।

पीलीभीत : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नियुक्त प्रभारी अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्वाचन हेतु सौंपे गये दायित्वों का निर्वाहन करने के निर्देश दिये गये और निर्देशित किया गया कि समस्त प्रभारी अधिकारी निर्वाचन सम्बन्धी समस्त तैयारियां पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि सौंपे गये कार्यों को समय से पूर्ण करायें और किसी भी कार्य में किसी प्रकार समस्या आ रही हो तो अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करायें। उन्होंने सभी को अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने व अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगवाना सुनिश्चित करें जिनका समय पूर्ण हो गया हो। कार्मिको की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त डाटा फ्रीज करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की तैयारियां समय से पूर्ण करा ली जाएंगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया गया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण हेतु छोटे-छोटे बैच में कराना सुनिश्चित किया जाये और प्रशिक्षण उन्हीं लोगों को पहले प्रदान किया जाए जिन लोगों ने अपनी बूस्टर डोज ले ली है। बैठक में लेखन सामग्री प्रपत्र एवं किट व्यवस्था श्री देवेन्द्र सिंह उप कृषि निदेशक, वाहन एवं ईंधन व्यवस्था डॉ0 राजेश कुमार नगर मजिस्ट्रेट, ईवीएम एवं वीवीपैट व्यवस्था श्री संजय कुमार एसओसी चकबंदी ,टेंट/फर्नीचर/बैरीकेटिंग/साउण्ड प्रकाश एवं विद्युत व्यवस्था/जनरेटर व्यवस्था अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड, मतपत्र/पोस्टल बैलेट/कार्मिक मतपत्र/सम्बन्धित अन्य व्यवस्था सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील/क्रिटिकल व्यवस्था अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), भोजन व जलपान व्यवस्था जिला पूर्ति अधिकारी, नियंत्रण कक्ष/शिकायत प्रकोष्ठ/व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष व्यवस्था उप जिलाधिकारी (न्यायिक), प्राथमिक चिकित्सा एवं औषधि किट व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकारी, वीडियोग्राफी एवं सी0सी0टी0वी0 आदि की व्यवस्था उप जिला जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक), यात्रा भत्ता व्यवस्था वरिष्ठ कोषाधिकारी, वेबकस्टिंग व्यवस्था जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, दिव्यांग मतदाता अनुभाग समाज कल्याण अधिकारी, पोलिंग स्टाफ वेलफेयर जिला पूर्ति अधिकारी, निर्वाचन कार्य/कन्ट्रोल रूम स्थल मण्डी सचिव मण्डी समिति, पेयजल व सफाई व्यवस्था अधिशासी अभियन्ता जल निगम एवं दूर संचार व्यवस्था जिला प्रबन्धक दूरसंचार द्वारा व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र प्रताप मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 राजेश कुमार सहित समस्त कार्यो के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।