आँवला – मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर की शाखा पीलीभीत की बैठक डा भीमराव अम्बेडकर मिशन स्कूल क्योलड़िया में भूपेन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसका संचालन राम बाबू ने किया। अध्यक्षीय सम्बोधन में श्री शर्मा ने कहा कि पीलीभीत जिले के स्कूल संचालक सौभाग्यशाली हैं जिन्हें चालीस साल से स्कूलों के हितों के लिए संघर्षरत समिति से जुड़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने अभी तक समिति द्वारा कराये कामों की संक्षिप्त में जानकारी दी।
मीडिया प्रभारी महेश कौशल ने विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही जिला पीलीभीत प्रबन्धकारिणी का गठन कर उसे प्रदेश प्रबन्धकारिणी से अनुमोदित करा लिया जाए गा।
श्यामा चरण ने कहा कि हम बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले संगठित रहकर ही काले शासनादेश 11-01-19 से पार लग सकते हैं वर्ना 90 प्रतिशत स्कूलों की विभागीय मान्यता समाप्त हो जायेंगी।
बैठक को धर्मेंद्र सिंह, ओम कार, राकेश कुमार व सेवा राम नें भी सम्बोधित किया। अभ्यागतों को धन्यवाद अतेथ्य कालेज के प्रधानाचार्य ने ज्ञापित किया।