पीलीभीत :गरीबो को ठंड से बचाने के बांटा गया गर्म कपड़े, बदले में म‍िली दुआएं।

पीलीभीत पूरनपुर शेरपुर कलां मे टी टी एस व पूरनपुर प्रेस क्लब ने शेरपुर कलां गांव में गरीब लोगों को कंबल व गर्म कपड़े वितरित किए गए। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जफर बेग व प्रधानपति तकी खां पंहुचे उनके हाथों से गर्म कपड़े और कंबल वितरण किये गये।इस मौके पर टीटीएस संस्था के अध्यक्ष मीनू बरकाती ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म और पुण्य का कार्य है। हमें समाज में अपने आसपास रह रहे गरीब, लाचार, असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए। जिले में बढ़ते ठण्ड के कोहर को देखते हुए जो लोग खुले आसमान के नीचे सोते है उनका ठंड में क्या हल होता होगा।यह देखते हुए गरीब महिलाओं बच्चों व बुजुर्गों को गर्म कपड़े, जैकेट व कंबल वितरित किए. गरीबों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े बाटना ठीक है.शेरपुर कलां में असहाय सैकड़ो लोगो को गर्म कंबल वे कपड़े बांटे गए है।

जिसमे मुख्य रूप से
योगेश वर्मा,शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त,शादाब अली,शादाब खां, इतिमामुल राधा कृष्ण कुशवाह,
मीनू बरकाती दिलशाद खां,नदीम खां,अमानत खां,सोहेल खां,
सलमान खां,मुन्ना खां,जुनैद खां,आदि मौजुद रहे।