बरेली-मझगवां में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दिलीप कुमार के नेतृत्व में जेंडर इक्विटी के अंतर्गत “नारी शिक्षा चौपाल” कार्यक्रम बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री सुश्री ऊषा सतीजा ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती बबली ग्राम प्रधान मझगवां,श्रीमती विनीता देवी ग्राम प्रधान अंतपुर विकास खण्ड मझगवां बरेली की गरिमामयी उपस्थिति रही।मंच संचालन सुश्री मेहनाज परवीन द्वारा किया गया।ए आर पी श्रीमती संघमित्रा गौतम द्वारा नारी सशक्तिकरण पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।श्रीमती अनुराधा मिश्रा( स. अ.)यूपीएस अलीगंज ने सरकार द्वारा संचालित महिला कल्याण योजनाओं की विधिवत जानकारी प्रदान की।पूजा शुक्ला, श्रीमती सरिता, हुमा रिजवी ने मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन पर अपना-अपना प्रस्तुतिकरण दिया।प्रत्येक न्याय पंचायत के सुगमकर्ताओ द्वारा महिला शिक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन पर आधारित स्टॉल लगाये गए।आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उत्कष्ट कार्य करने वाली पॉवर एंजिल्स के साथ ही कार्यक्रम में आयी समस्त महिलाओं को सम्मानित किया गया।समस्त कार्यक्रम का संचालन ए आर पी श्री रेवतीनंदन, श्री हेमंत शाक्य, होरीलाल,डॉ किशोर कुमार सिंह एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री बनवारी लाल राठौर एवं सम्मानित अध्यापक श्री प्रेमपाल जी के सक्रिय सहयोग से किया गया।
अंत में आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने प्रेरणादायी उदबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।