पीलीभीत : कालीचरण कैला देवी इंटर कॉलेज में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

पीलीभीत : आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कालीचरण कैला देवी इंटर कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया वक्ता के रूप में जिला कारवा कृष्णपाल मौर्य ने बताया कि आजादी हमें चरका काटने से नहीं बल्कि क्रांतिकारी वीरों के बलिदान और उनके द्वारा ईट का जवाब पत्थर से देने पर तथा क्रांतिकारियों द्वारा चलाए गए क्रांतिकारी आंदोलनों के द्वारा मिली है उन्होंने कहा कि अगर भारतीय गांधी जी के कहने पर एक गाल पर थप्पड़ मारने पर दूसरा गाल अंग्रेजों के आगे बढ़ा देते तो आज तक भारतीयों को आजादी के दर्शन भी नही होते गांधी जी ने और जितने भी नरमपंथी के नेता थे उन्होंने अंग्रेजों के आगे कहीं न कहीं पर सिर झुकाया है लेकिन हमारे गर्म पंथी दल के शहीदों ने अपने प्राणों की बलि चढ़ाकर आजादी हासिल की है उनके अथक प्रयास से ही हमारे देश को आजादी के दर्शन होते अगर नरमपंथी के नेता होते तो हमारे देश को कभी भी आजादी के दर्शन नहीं होते l
आजादी के अमृत महोत्सव में अध्यापक एवं छात्रों का पूर्ण योगदान रहा
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक डॉ पप्पू मौर्य प्रधानाचार्य डीएल मौर्य खंड कारवां भगवतशरण मौर्य जिला समरसता प्रमुख विनोद जी भरत वीर आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे l