बरेली- सीबीगंज के क्यारा की हालत देखी और सुनी है क्या साहब?

बरेली:- बरेली के थाना सीबी गंज के क्यारा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत गांव चंद्रपुर काजियान में कब्रिस्तान वाले रास्ते पर ग्रामीणों के लिए जलभराव की समस्या मुख्य कारण बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है जलभराव वाले रास्ते के दोनों तरफ घनी आबादी है । मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार को भी इसी रास्ते से गुजरना होता है । इसी जलभराव वाले रास्ते पर एक मदरसा “मदरसा रजविया फारूकिया अशरफुल उलूम” भी स्थित है । जिस मदरसे में बच्चों को पढ़ने जाने के लिए इसी जलभराव वाले रास्ते की पगडंडी से गुजर कर जाना होता है । कुछ बच्चे पढ़ने जाते समय फिसल कर रास्ते की कीचड़ में गिर जाते हैं । फिर विद्यार्थियों को कीचड़ में लतपथ होकर घर वापस जाना होता है । दूसरी तरफ कोटा डीलर की दुकान भी इसी रास्ते पर मौजूद है । जो ग्रामीणों को राशन लेने के लिए कोटा डीलर की दुकान पर इसी रास्ते से जाना होता है । जिस पर कुछ लोग फिसल कर राशन लेकर भी इसी कीचड़ में गिर जाते हैं । कई बार बच्चों की खेलते समय कुछ बच्चे इसी रास्ते में भरे पानी में गिर गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है । उनका कहना है इसके जिम्मेदार ग्राम विकास से संबंधित अधिकारी होंगे । जो सूचना मिलने पर भी अनदेखी कर रहे हैं । उनका कहना है दूसरी तरफ सरकार ग्राम विकास के लिए बड़ा योगदान दे रही है । लेकिन ग्राम विकास संबंधित अधिकारी सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है उन्हें रास्ते में जलभराव की समस्या से अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने बताया जलभराव की समस्या के कारण हमारे रिश्तेदारों ने भी गांव आना छोड़ दिया है । जिससे बेटियों के रिश्ते भी सही से नहीं मिल पा रहे हैं । ग्रामीणों ने बताया कई बार जलभराव की समस्या की शिकायत क्यारा विकासखंड ऑफिस पहुंचकर भी ग्राम विकास अधिकारी से सिकायत की है। उन्होंने समस्या के समाधान का आश्वासन तो दिया लेकिन वह अधिकारी भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं कर पाए हैं । ग्रामीणों का कहना है इस समस्या का समाधान जब तक ना होगा तब तक बह प्रदर्शन करते रहेंगे