बरेली-फर्जी मुकदमे की निष्पक्ष जांच के लिए महानिरीक्षक को पीड़ित ने लिखा पत्र

बरेली/यूपी बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठा सवाल जी हां मामला आंवला कोतवाली क्षेत्र के गांव दरावनगर का है आरिफ हुसैन ने बताया 15- 9- 2020 उसके विरुद्ध आंवला कोतवाली में एक झूठा मुकदमा लिखा गया जिसमें उस पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया गया जबकि वह उस दिन हैदराबाद मैं था मुकदमे की विवेचना कर रहे दरोगा हरि किशोर मौर्या को आरिफ की पत्नी ने बताया कि यह झूठ है मेरे पति हैदराबाद में है तब दरोगा ने कहा तेरे पति को हम फर्जी केस में फंसा कर अंदर कर देंगे या इनकाउंटर कर देंगे आरिफ और आरिफ की पत्नी न्याय पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट काट थक चुके हैं आरिफ ने बताया उसके विरोधियों पर पहले से भी कई केस दर्ज है आंवला थाने में अगर इन लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो यह लोग कभी भी मेरे साथ बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराने हेतु पुलिस महानिरीक्षक बरेली को पत्र लिखा है