बरेली : मझगवां ब्लॉक की ग्राम पंचायत इस्माइलपुर का प्रधान योगी सरकार को पलीता लगाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है जहां भाजपा की योगी सरकार की मंशा हर ग्राम पंचायत की मुख्य समस्याओं को जल्द से जल्द जड़ से खत्म करने की हैं हर क्षेत्र मे विकास की करने की है वहीं इस्माइलपुर का प्रधान शासन प्रशासन सरकार के आदेशों नियमों को ठेंगे पर रखता है नाम न छपने की शर्त पर ग्राम पंचायत के लोगों ने बताया वह वर्षों से गांव के शमसान भूमि तक जाने वाले खराब रास्ते की समस्या से जूझ रहे हैं व्लाक के अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी प्रधान की मनमानी के चलते समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है लगातार उनको कार्य कराने के नाम पर प्रधान द्वारा गुमराह किया जा रहा है और वह अपने मनमाने कार्य करा कर सरकारी धन का बंदरवांट कर रहा है ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व मे भी इस समस्या को लेकर व्लाक से लेकर तहसील तक के आला अधिकारियों से शिकायत की गई थी जिस पर मझगवां व्लाक के पूर्व खंड विकास अधिकारी आई एम खान ने उच्च प्राथमिकता के तौर पर ग्राम पंचायत मे यह कार्य कराने के ग्राम प्रधान को आदेश दिये थे
लेकिन ग्राम प्रधान अधिकारियों को भी गुमराह कर उनके आदेशों को ताख मे रखकर अपने निजी स्वार्थ के चलते मनमाने काम करा रहा है
भारतीय मोदी यूथ बिग्रेड सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तपस्वी विजय देवनाथ महाराज ने भी इस्माइलपुर के ग्रामीणों की इस मुख्य समस्या का समर्थन करते हुये आवाज उठाई थी उनको भी प्रधान द्वारा कुछ दिनों मे ही कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया गया था
लेकिन आज तक शुरू नहीं कराया गयाकुछ समय पहले लगातार समाचारपत्रों मे समस्या पृकाशित होने पर ग्राम प्रधान ने मामले को ठंडा करने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हफ्ते दो हफ्तों मे कार्य शुरू करा दिया जायेगा लेकिन महीनों बीतने के पश्चात भी शमसान भूमि के रास्ते पर कार्य शुरू नहीं कराया गया और प्रधान लगातार बहानेबाजी कर गुमराह कर रहा है