खुटहन ( जौनपुर): शाहगंज वाया प्रयागराज राजमार्ग से तिलवारी गाँव के मोड़ पर मुड़ते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गहरे खड्ड में पलट गया। आसपास के लोग भागते हुए मौके पर पहुँचें तो चालक सुरक्षित खड़ा था। जबकि ट्रैक्टर पर बैठा पल्लेदार नीचे दबा हुआ चीख रहा था। बास बल्ली के सहारे उसे ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला गया। उसे उपचार हेतु सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्वजन उसे घर लेकर चले आये। जहाँ कुछ देर बाद अचानक उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है। चालक मौके से फरार हो गया।
तिलवारी गाँव निवासी 45 वर्षीय ओमकार नाविक के परिवार की माली हालत बहुत खराब चल रही थी। वह भाड़े पर ट्रैक्टर पर पल्लेदारी कर परिवार का गुजारा करता था। गुरूवार को वह रामनगर बाजार में सामान उतार कर वापस गांव से सामान लादने आरहा था। ट्रैक्टर उसका साथी चला रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर राजमार्ग से मुड़ खड़ंजे पर उतरा तभी खड़जे की ईट खिसक गई। जिससे अनियंत्रण ट्रैक्टर ट्राली सहित लगभग पंद्रह फिट गहरे गड्ढे में पलट गया।
तीन भाइयों में सबसे बड़े ओमकार नाविक के माता पिता का वर्षो पूर्व ही निधन हो चुका था। वह अपनी पत्नी मीरा देवी और सात बच्चों के साथ अलग छप्पर का आशियाना बनाकर रह रहा था। दुर्घटना में उसकी मौत से पूरा परिवार बेसहारा हो गया। पत्नी मीरा रोते रोते बेहोश हो जा रही है। वहीं सभी बच्चों के रोने बिलखने से पूरा माहौल गमगीन हो गया।