बरेली-हमारे बच्चे हमारा आंगन कार्यक्रम का आयोजन

बरेली मझगवा ब्लॉक के आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत हमारे आंगन हमारे बच्चे के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन अलीगंज में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि आंवला सांसद की सुपुत्री कीर्ति कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर उत्सव का प्रारंभ किया। तो वही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। उत्सव में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्री प्राइमरी एवं आंगनवाड़ी केंद्र के बीच समन्वय किस प्रकार से स्थापित करना है के बारे में विस्तार से बताया गया। ए आर पी होरीलाल ने नई शिक्षा नीति के बारे में बताया तो वही संघमित्रा गौतम ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताया कि अब उन्हें प्री प्राइमरी की भी कक्षाओं में शिक्षकों के साथ आपसी समन्वय बनाकर चलना है। मास्टर ट्रेनर अखिलेश गुप्ता ने मेरे आंगन मेरे बच्चे उत्सव पर विस्तार से प्रेजेंटेशन दिया। खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी के उद्देश्यो के बारे में विस्तार से बताया और कहा मेरा प्रयास रहेगा कि मेरा विकास खंड जिले में अग्रणी ब्लॉक बने ऐसी सभी शिक्षकों से उम्मीद है। निपुण भारत मिशन व राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इसे धरातल पर लागू करें। कार्यक्रम का संचालन बनवारी लाल राठौर ने किया। संगोष्ठी में एस आर जी अनिल चौबे, डायट मेंटर सूर्य प्रताप, पूर्व प्रधान आर्येंद्र मिश्रा, ए आर पी रेवती नंदन, शिक्षक नेता प्रेमपाल, जोगराज, यूटा के ब्लॉक अध्यक्ष अमर गौतम महामंत्री गुरदीप सिंह विवेक वर्मा नेहा आनंद रजनीश कुमार ललित मोहन एवम् स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम चला रहे नोडल शिक्षक इत्यादि मौजूद रहे।