बरेली-जिलाधिकारी ने किया नगर पंचायत का निरीक्षण


शीशगढ़/बरेली निरीक्षण के दौरान जलमूल एवं गृह कर के सापेक्ष अत्यधिक कम वसूली
निर्देशित किया कि वसूली हेतु RC तैयार कर एक सप्ताह के भीतर तहसील को भिजवाई जाए ताकि राजस्व विभाग द्वारा वसूली की जा सके।
निरीक्षण के समय यह भी पाया गया कि 1995 में Tax का assessment हुआ उसके पश्चात कोई assessment नही किया गया है EO को assessment हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए
रजिस्टर अपडेट नहीं पाए जाने पर EO का स्पष्टीकरण मांगा गया तथा यह भी कहा कि मांग रजिस्टर दो तरह से बनाए जाए पुराने tax को लाल सिहाई से तथा वर्तमान को नीली सिहाई से किया जाए इस कार्य को पन्द्रह दिन के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निर्देशित किया कि EO अपना लिखित स्पष्टीकरण दे की वसूली इतने सालो से क्यों नहीं की जा रही है ।
वही पर कान्हा गौशाला का लगभग दो साल से पैसा आया हुआ है जिसकी भूमि भी चिन्हित करा ली गई थी जोकि कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है जिसे पन्द्रह दिनों के अंदर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।