पीलीभीत :पूरनपुर पुलिस के द्वारा अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा गया।



पीलीभीत थाना पूरनपुर पुलिस के द्वारा मीडिया को दिए गए प्रेस नोट के आधार पर पूरनपुर पुलिस के द्वारा बताया गया है पीलीभीत पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद पीलीभीत के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शस्त्र फैक्ट्री व अवैध शस्त्र के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था।जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पूरनपुर के पर्यवेक्षण में वरि0उ0नि0 आशुतोष रघुवंशी मय हमराह उ0नि0 नरेश पाल सिंह व उ0नि0 संजय सिंह व हे0का0 बृजेश यादव व का0 नकुल तेवतिया व का0 अरूण कुमार के दुआरा अपराधी गिरफ्तारी एवं अपराध रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र में मामूर थे कि जब पुलिस टीम चौकी हरीपुर के आगे वन विभाग के वैरियर पर पहुँचे तो मुखविर खास के सूचना मिली कि ग्राम ढका चांट के स्पाल के जंगलो में कुछ लोग अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाकर अवैध शस्त्र बना रहे हैं।सूचना पर पुलिस टीम ढका चांट के जंगल में पहुंची तो दो व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहे थे तथा आस पास अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण रखे थे।पुलिस टीम के द्वारा दबिश देकर मौके पर ही आरोपी इन्द्रपाल पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम सोधा थाना सेहरा मऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया तथा सह अभियुक्त फरार हो गया। मौके पर कुल नौ तमंचे (एक तमंचा 12 वोर व 8 तमंचा 315 वोर) जिन्दा व अधबने तमंचे एक लोहे का दस्ता आग जलाने वाला पंखा लोहे का सिकंजा, हथौड़ा बड़ा सरिया आदि शस्त्र बनाने के उपकरण मौके से बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी इन्द्रपाल उपरोक्त के खिलाफ पूर्व से अवैध शस्त्र व अन्य अपराधिक मामलो में अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार आरोपी का विवरण आरोपी इन्द्रपाल पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम सोधा थाना सेहरा मऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत गिरफ्तारी टीम थाना पूरनपुर- आशुतोष रघुवंशी वरि0उ0 नि0,नरेश पाल सिंह उ0नि0,संजय सिंह उ0 नि0,बृजेश यादव मुख्य आरक्षी, अरूण कुमार आरक्षी,नकुल तेवतिया शामिल रहे हैं पुलिस के द्वारा आरोपियों के पास से बरामदगी कुल नौ तमंचे (एक तमंचा 12 वोर व 8 तमंचा 315 वोर) जिन्दा व 05 अधबने तमंचे, एक लोहे का दस्ता, आग जलाने वाला पंखा, लोहे का सिकंजा, हथौड़ा बड़ा, सरिया, एक प्लास, ड्रिल मशीन व बर्मे, लोहे की पत्ती, स्प्रिंग छोटी बड़ी आदि शस्त्र बनाने के उपकरण किए गए हैं तथा आरोपियों का आपराधिक इतिहास आरोपी इन्द्रपाल पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम सोधा थाना सेहरा मऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत मु0अ0सं0 220/2006 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना से0मऊ उत्तरी पीलीभीत, मु0अ0सं0 82/2009 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना से0मऊ उत्तरी पीलीभीत,मु0अ0सं0 175/2010 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना से मु0अ0सं0 1255/2016 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना पूरनपुर पीलीभीत।मु0अ0सं0 103/21 धारा 380/511 भादवि थाना से0मऊ उत्तरी पीलीभीत, मु0अ0सं0 852/2021 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना पूरनपुर पीलीभीत रहा है।