बरेली-बरेली कॉलेज के हड़ताली कर्मचारियों का जिलाधिकारी को ज्ञापन

बरेली-बरेली कॉलेज के हड़ताली कर्मचारियो ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन , कल 12 बजे उच्च शिक्षा अधिकारी को देंगे ज्ञापन , 22 को आमसभा में तय करके करेंगे 23 कर सकते है तालाबन्दी । बरेली कॉलेज के अस्थायी कर्मचारी अपने सन्गठन के बैनर तले आज जिलाधिकारी की ज्ञापन देने पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर जमकर नारेबाजी करके जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया , ज्ञापन लेने प्रशाशनिक अधिकारी रवि मिश्रा आये जिन्होंने कहा हम आपका ज्ञापन डीएम साहब को पहुंचा देंगे , कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में बरेली कॉलेज के अस्थायी कर्मचारी लगातार आज चौथे दिन हड़ताल पर रहकर दिन भर प्रबन्धन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे , जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि बरेली कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने ,रिसीवर बैठाने और वेतन बढ़ाने एवम जून महीने में केबल 3 दिन ब्रेक देने जैसी 5 मांगे हैं हमारी । बताया कि कल एक ज्ञापन उच्च शिक्षा अधिकारी को देंगे 12 बजे, 22 को 4 बजे आमसभा में तय करके 23 से तालाबन्दी भी कर सकते है सचिब हरीश मौर्य ने कहा कि बरेली कॉलेज के अस्थायी कर्मियों की सभी मांगे जल्दी पूरी होनी चाहिए ,सभा को आज हरे राम , रामपाल , कुलदीप , संजीव , रमेश ,राजकुआर आदि ने सम्बोधित किया , धरना प्रदर्शन के दौरान डॉ मनीष मिश्रा ने सभा का संचालन किया , हड़ताल मे बच्ची देवी ,जय वीर गंगवार ,दीपक ,राजीव , दया शंकर ममता राघव ,नीता कोहली , सावित्री , नानक चंद्र ,बांके लाल , वंश गोपाल शर्मा ,अमित शर्मा , महेंद्र पाल ,वीरेंद्र पथिक , सुनील कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।।।।