बरेली-योगी सरकार के दावों को खोखला साबित करती यह दर्द भरी दास्तान

बरेली-उत्तर प्रदेश सरकार भले ही लोगों को मुफ्त इलाज देने का दावा और वादा कर रही लेकिन यह दावे सिर्फ दावे बनकर रह गया है अगर लखनऊ के डॉक्टर से आप ठीक तरीके से इलाज की उम्मीद कर रहे हैं तो यह आपकी गलतफहमी है एक मां ने अपनी बेटी की जिंदगी बचाने के लिए ठीक तरीके से इलाज करने को क्या कह दिया कि डॉक्टर तिलमिला गया और उसमें उसकी बूढ़ी मां के हाथ में ऑपरेशन वाली सुई देखा उसकी मासूम गुड़िया को बाहर कर दिया प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल में लोगों को बेहतर उपचार करने के आंकड़े बता रही है लेकिन इसकी बानगी देखने को मिली है लखनऊ में किस तरीके से डॉक्टर लाचार मजबूर बेबस महिला की बेटी को उपचार नही करते इतना ही नहीं महिला ने अपनी बेटी के इलाज के लिए अपना मकान भी गिरवी रख दिया है लेकिन धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों ने रकम लेकर भी उसका ठीक तरीके से इलाज नहीं किया देखिए खास रिपोर्ट ।

जिला अस्पताल के बेड पर दर्द से तड़प रही ये खुशबू है जिसे बरेली के जिला अस्पताल के डॉक्टर ने हायर सेंटर लखनऊ रेफर किया था लेकिन इसकी बदकिस्मती यह धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ने उसे ठीक तरीके से इलाज नहीं किया अब खुशबू जिंदगी और मौत से लड़ रही है कहते हैं 1 साल पहले शहनाज की 16 साल की बेटी खुशबू ने अपने पेट में दर्द बताया जिसके लिए उसे पास के ही डॉक्टर को दिखाया गया इतना ही नहीं उसे उसकी मां और परिवार के सदस्य जिला अस्पताल ले गए फिलहाल तो इस बी बरेली के डॉक्टरों ने उसके पेट में इन्फेक्शन बताते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया था लेकिन यहां कई दिनों तक इलाज चला लेकिन वह ठीक नहीं हुई

Vio 2 लखनऊ का मेडिकल कॉलेज में शहनाज की मां ने खुशबू को ले जाकर भर्ती कराया यहां के डॉक्टरों ने मानवता की सारी हदें पार कर दी और इंसानियत को धकेल दिया मां अपनी बेटी को ठीक तरीके से इलाज के लिए डॉक्टरों से गुहार लगा रही थी लेकिन डॉक्टर ने उल्टा ही बेड पर लेटी बेटी को अस्पताल से उठाकर बाहर कर दिया अस्पताल भगा दिया बेटी की तकलीफ और बढ़ती परेशानी को देखते हुए मा ने एक बार फिर बरेली के डॉक्टरों से अपनी बेटी की जिंदगी बचाने के लिए गुहार की है


बारादरी हजियापुर इलाके की रहने वाली शहनज की बेटी के पेट मे 1 साल पहले दर्द की शिकायत की इस बीच परिवार के लोगो ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था और एसबी बेटी के उपचार के लिए उन्होंने अपना मकान भी गिरवी रख दिया यहां तक की सारी रकम लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में लूट लिए और उसके बाद उन्हें अस्पताल से टरका दिया हालांकि उनकी बेटी अब जिंदगी और मौत से जूझ रही है और उसकी मां और परिवार के लोग अपनी बेटी की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं हालांकि अब खुशबू की जिंदगी बचाने के लिए तमाम संगठन आगे आ गए हैं।