बरेली-गीता कला मंच ने 1090 के प्रति महिलाओं को जागरूक करने का चलाया अभियान


बरेली-:-सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत महिला सुरक्षा, बचाव एवं नारी सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पंजीकृत दल गीता कला मंच द्वारा वीमेन पावर लाइन 1090 का जन जागरूकता अभियान थाना मीरगंज, जनपद बरेली में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समस्त क्षेत्रवासियों को जागरूक किया गया! जिसमें संस्था की संचालिका श्रीमती गीता साहू जी व समस्त साथी कलाकार श्री धीरज कुमार मौर्य, सुमन मौर्य दीपक चौधरी, मोहित चौधरी, गोपाल श्रीवास्तव, शरद सक्सैना, सपना आदि उपस्थित रहे!