बरेली-पॉलीथिन विरोधी आदेश पर पैकेट जब्त कर बसूला जुर्माना

बरेली सिरौली जिलाधिकारी के आदेश पर आज नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पंचायत के वरिष्ठ लिपिक सुरेश मौर्य के नेतृत्व चलाए गए अभियान में 5 किलो पोलोथिन थैलियां जब्त की गई इसके अलावा व्यापारियों से जुर्माने के रुप में 4 हजार रुपये वसूले गए।आज जैसे ही नगर पंचायत की टीम योजना बनाकर नगर पालिका से निकली और उसने अड्डे पर जैसे ही तबतोड़ छापेमारी की ।बेसे ही छापे की खबर आग की तरह नगर में फैल गई और व्यापारियों ने आनन फानन में अपनी दुकानों से पोलोथिन हटा दी ।इसके बाद नगर में घंटो घूमी टीम को दुकानों पर कुछ हाथ नही लगा ।टीम में जल ऑपरेटर जावेद खान, इसरार हुसैन, चौधरी रामौतार वाल्मीकि, उवैस खां, दिनेश , महफूज विजली विभाग कर्मी जावेद खान मौजूद रहे ।
जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर यह पोलोथिन विरोधी अभियान की शुरूआत आज से शुरू हो गई है यह अभियान एक हफ्ते लगातार चलेगा इसमें जुर्माने के अलावा सख्त करवाई का प्रावधान है आज मात्र जुर्माना डालकर छोड़ दिया गया है आगे को कारवाई होगी उन्होने व्यापारियों को पोलोथिन का प्रयोग न करने की सलाह दी ।
श्याम वचन सरोज अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सिरौली ।