पीलीभीत:बीआरसी पर लगे समग्र शिक्षा के कैम्प में दिव्यांग बच्चों को विभिन प्रकार के उपकरण वितरण किए गए।

पीलीभीत: पूरनपुर बीआरसी में शनिवार को समग्र शिक्षा पीलीभीत एवं एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित करने हेतु कैम्प लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधायक प्रतिनिधि ऋतुराज पासवान थे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी से कम नहीं है उनकी प्रतिभाओं को उभारने की आवश्यकता है। दिव्यांग बच्चों के प्रति अभिभावक एवं अध्यापकों को सद्भावना पूर्ण व्यवहार एवं सहयोगात्मक शिक्षण प्रदान करना चाहिए। कैम्प में एलिम्को टीम के प्रतिनिधि अशोक प्रताप सिंह, अनिल कुमार नायक, रविकुमार ने 25 बच्चों को ट्राईसाइकिल और क्रच, 19 बच्चों को व्हीलचेयर, 8 बच्चों को सीपी चेयर, 4 बच्चों को रोलेटर, 48 बच्चों को एमएसआईडी किट, 13 बच्चों को कैलीपर और 14 बच्चों को ब्रेल किट वितरित किए गए। खण्ड शिक्षाधिकारी ने बच्चों से कहा कि सभी बच्चों को कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए और जो उपकरण मिले है उनको सदैव उपयोग में रखेंगे। शिविर में जिला समन्वयक समग्र शिक्षा राकेश कुमार पटेल, स्पेशल एजूकेटर राजेश कुमार कुशवाहा, रामगोपाल पांडेय, अजय श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, विजय गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, मनीष श्रीवास्तव, सुरेशचन्द्र गंगवार, मो0 ताहिर, ब्रजेश मौर्य, ब्रजेश शुक्ला, संजीव मिश्रा, सीताराम, सुरेंद्र कुमार, आलोक कुमार, मो0 असद आदि मौजूद रहे।