पीलीभीत : पूरनपुर कोतवाली में अपनी फरियाद लेकर आए फरियादी को खाकी वर्दी ने गाली देकर उल्टे पांव दौड़ाया फरियादी की फरियाद सुनने के बजाय पुलिस ने खाकी वर्दी दिखाकर खरी-खोटी सुनाई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उमरिया कला में प्रसिद्ध व प्राचीन लाल बाबा आश्रम है आश्रम परिसर में लगभग 10 से 15 गोवंश है जिसके लिए मंदिर के खेत में चारा बोया गया प्राथमिक विद्यालय रास्ता के पास वाली जमीन में कन्हई दास ने आम के फलदार वृक्ष लगाए शनिवार को कन्हई दास अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने के लिए शारदा नदी के मझारा घाट पर गए गांव के घनश्याम राजपूत ने खेत में खड़ी फसल खोद दी और वृक्षारोपण वृक्षों को उखाड़ दिए वापस आने पर खुदी फसल एवं फलदार वृक्षों को खुदा देख कर कन्हई दास आग बबूला हो गए घटना की सूचना 112 पर दी गई पुलिस द्वारा मौका मुआयना किया गया अगले दिन सुबह कोतवाली में तहरीर दी गई तहरीर देने के बाद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई आरोपी घनश्याम राजपूत ने सोमवार को पुनः कन्हई दास को जान से मारने की धमकी दी आरोपी बार-बार मारने की धमकी देने पर कन्हई दास अगले दिन सुबह कोतवाली पुलिस को तहरीर देने के लिए गए कोतवाल रामसेवक के न मिलने पर उपस्थित पुलिस अधिकारी को तहरीर दी कोतवाली में मौजूद एसआई नरेश पाल ने पुजारी कन्हई दास को खरी-खोटी सुनाई पुजारी कन्हई दास फरियाद व सुरक्षा की आस लेकर आए और खाकी ने फरियाद सुनने के बजाय उनको उल्टे पैर दौड़ाया पुजारी कन्हई दास का आरोप है कि उपस्थित दरोगा नरेश पाल ने उनसे अभद्रता की और गंदी गंदी गालियां दी जबकि आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई आरोपी खुले आसमान में घूम रहा है कोतवाली में कार्रवाई ना होने से पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई प्रार्थना पत्र में लिखा है कि आरोपी घनश्याम राजपूत पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजना चाहिए और जनता की सेवा करने के बजाय खाकी का रौब झाड़ रहे दरोगा को निलंबित किया जाए ।