सौरभ सिंह यादव-तिल्दा नेवरा :-नेहरू युवा केन्द्र, रायपुर ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ) द्वारा विकासखण्ड तिल्दा के ग्राम पंचायत बहेसर में नेशनल यूथ वॉलिंटर भारती साहू,भावना वर्मा द्वारा स्वछ गावँ-हरित गावँ कार्य्रकम, कैच द रेन , मानव अधिकार दिवस एवं पौधा रोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विकासखण्ड तिल्दा के स्वछता प्रभारी छत्रधारी सोनकर, ग्राम पंचायत बहेसर की सरपंच किरण सोहन वर्मा, नीतू सिन्हा सचिव ग्राम पंचायत बहेसर, मंडल उपाध्यक्ष फलगो राम वर्मा , अर्पित तिवारी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, रायपुर एवं विनय झा पूर्व नेशनल युथ वालंटियर उपस्थित थे । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बहेसर के 50 से अधिक युवाओं , महिलाएं, एवं नागरिकों से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की ।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कैसे हम अपने गावँ को स्वछ एवं हरित बना सकते हैं , किस प्रकार से हम जल संरक्षण कर सकते हैं एवं आम जनता के मानव अधिकारों के बारे में लोगो को अवगत कराया । विकासखण्ड तिल्दा के स्वछता प्रभारी सोनकर ने भी उपस्थित लोगों से बात करते हुए स्वछता एवं गांव को हरित बनाए रखने में अपनी भूमिका किस प्रकार निभाई जा सकती है । ग्राम पंचायत बहेसर की सरपंच ने कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान दिया और आगे चलकर भी तिल्दा विकासखण्ड के स्वयंसेवको का कार्यक्रम में सहयोग करते रहने की बात कही ।