आँवला – सिरौली नगर के मोहल्ला कौआ टोला के निवासियों ने उपजिलाधिकारी आँवला को प्रार्थना पत्र देकर बताया है। कि नगर पंचायत कार्यालय के सामने मोहल्ला कौआ टोले में नगर पंचायत द्वारा कूड़ा करकट डाला जा रहा है।जिससे मौहल्ला कौआ टोला वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।क्योंकि उक्त कूड़े करकट से संक्रमण रोग फैल रहे है।कूडा करकट की गन्दगी से बहुत अधिक बदबू आ रही है।आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा उसी के रास्ते पर दो समुदाय के धार्मिक स्थल भी हैं धार्मिक स्थलों में आने जाने वालों को बहुत अधिक बदबू आती है तथा कूड़ करकट से मच्छर आदि पैदा हो रहे है। सिरौली के निवासियों ने उक्त कूड़ा करकट को हटवाने की गुहार एसडीएम आँवला से लगाई है।जिससे कि नगर निवासियों को होने वाली परेशानी व बीमारियों से छुटकारा मिल सके।इस दौरान नदीम खां,मोहित, कामिल हुसैन, यासीन, रामकुमार, शावेज, मुवारक,पंकज गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने उक्त मामले में शिकायत की है।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा