पीलीभीत: आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत समस्त कार्मिकों की ऑनलाइन डाटाबेस इन्ट्री कराये जाने हेतु ऑनलाइन इलेक्शन पर्सनल डिप्लायमेंट सिस्टम तैयार किया गया है, सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को इस सम्बन्ध में प्रशिक्षित करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गांधी सभागार में किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में सभी नोडल अधिकारियों को मतदान कार्मिकों के डाटाबेस के लिए ऑनलाइन फार्म व सम्बन्धित ऑनलाइन डाटा फीड करने सम्बन्धी जानकारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्षों को यूजरनेम व पासवर्ड उपलब्ध करायें जायेगें जिसके माध्यम से विभाग में कार्यरत कर्मियों का डाटा फीडिंग का कार्य किया जायेगा। सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को दिये गये प्रारूप पर निर्धारित सूचना शाम तक उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सूचना उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये और समय डाटा फीडिंग का कराया जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी को टेक्नीकल समस्या आती है तो जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
इस दौरान परियोजना निदेशक जिला विकास अधिकारी श्री हवलदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।