पीलीभीत :आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा को चेक किया ।

पीलीभीत : माधौटाडा पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशो निर्दशो के अनुपालन में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर शांति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु आज दिनांक 08.12.2021 को थानाध्यक्ष माधौटाडा व चौकी प्रभारी रमनगरा मय हमराह व एस एस बी वटालियन 49 वीं वाहिनी नौजलिया के जवानों के साथ संयुक्त गश्ती दल द्वारा भारत नेपाल बार्डर के वैरियर पिल्लर नं 17 ग्राम सुन्दर नगर, पिल्लर नं 21 नौजलिया, पिल्लर नं 19 व 20 बूदीभूड, गभिया सहराई आदि को चैक करते हुए पैदल गश्त की। तथा भारतीय सीमा में करीब, रह रहे लोगों से बातचीत कर उनकी कुशलता ली गई उनमें से एक बुजुर्ग व्यक्ति 30 वर्ष से परचून का खोखा चलाते निताई मंडल पुत्र बलराम मंडल, उम्र करीब 109 वर्ष नि0 ग्राम कुतिया कबर थाना माधौटाडा जिला पीलीभीत से उसकी समस्या के बारे में जानकारी की। तो पूछताछ में कुशलता प्रकट की।