पीलीभीत: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे ने आज स्प्रिंगडेल कॉलेज में स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं व अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य है कि हम सभी लोग अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक मताधिकारी का प्रयोग करें और साथ ही साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र/छात्राओं जो 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके अपना वोटर कार्ड बनवायें और अपने मित्रों, रिश्तेदारों, पडोसियों को इसके लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जो छात्र/छात्रा अभी 18 वर्ष की आयु से कम है वह अपने माता-पिता, भाई-बहन, रिश्तेदारों को आगामी आने वाले चुनाव में मतदान के दिन मतदान करने हेतु अवश्य जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान ने वोट देने की शक्ति प्रदान की है और अपने वोट के माध्यम से अपने क्षेत्र का विकास करने वाले अच्छे ईमानदार जनप्रतिनिधियों का चयन करने का अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई। आयोजित कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक, स्लोगन, पेंटिंग, गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान छात्र/छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कॉलेज के प्रधानाचार्य व अध्यापकगण सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।