पीलीभीत :मतदाता जागरूकता के तहत ज़िलाधिकारी पीलीभीत ने हरी झंडी दिखाकर किया तीन मोबाइल एलईडी वाहन को किया रवाना

पीलीभीत : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहनों को निर्वाचन कार्यालय से रवाना किया गया। माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में आम जनमानस को ईवीएम / वीवी पैट की जागरूकता एवं प्रशिक्षण हेतु वाहन जनपद के समस्त विधानसभाओं में भ्रमण करते हुए मतदाताओं को जागरूक करेंगी। सभी एलईडी वैन जनपद की चारों विधानसभा के मतदेय स्थल एवं मुख्य बाज़ारों, चौराहों पर ईवीएम / वीवी पैड के संबंध में जागरूकता एवं प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। सभी मोबाइल एलईडी वैन जीपीएस युक्त हैं। जिनकी मानिटरिंग जनपद स्थल पर स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से की जाएगी। साथ ही प्रत्येक वैन के साथ संबंधित विधान सभा के नोडल अधिकारी, मास्टर ट्रेनर एवं सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। एलईडी वैन सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मतदेय स्थलों पर भ्रमण करेंगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन वाहनों द्वारा किए गए भ्रमण मतदेय स्थलों के संबंध में विवरण भी तैयार किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक आम जनमानस को जागरूक किया जाए।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त जिला विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे