जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे ने आज विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके दिव्यांगजन मतदाताओं को विशेष पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत मतदाता पहचान पत्र वितरित किये गये। इस दौरान दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की गई। इसके उपरान्त दिव्यांगजनों की मतदाता जागरूक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मतदाता जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से ड्रमण्ड कॉलेज तक आयोजित की गई। मतदाता जागरूकता रैली शहर के विभिन्न चौराहों व स्थानों का भ्रमण कर पुनरीक्षण अभियान के प्रति दिव्यांगजनों एवं लोगों को जागरूक किया गया और साथ ही साथ लोगों को अपने मतदान के प्रति भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके दिव्यांजनों के फार्म-6 भरवाये गये। उन्होंने कहा कि जो भी ऐसे दिव्यांगजन 18 वर्ष की आयु वर्ष पूर्ण कर चुके है वहां अपने कॉलेज व बूथ से फार्म 6 भरकर या ऑनलाइन वोटर हेल्प लाइन ऐप पर आवेदन कर सकते है।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री के0बी0सिंह, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी श्री के0पी0सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।