मैनपुरी में स्वास्थ्य कर्मचारी ने धरना प्रदर्शन दिया जिसमें उन्होंने सरकार को अवगत कराया कि मैं पिछले 2 साल से पुराना में टीकाकरण जैसी महत्वपूर्ण कार्य को बहुत ही जिम्मेदारी से पूरा कर रही हैं और इन लोगों का योगदान भी बहुत है जिसमें इन कर्मचारियों को कोई भी सार्वजनिक अवकाश नहीं दिया गया है और ना ही अवकाश का कोई अलग से भुगतान किया गया है इसके लिए संगठन ने आज मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के कार्यालय का घेराव भी किया।
1 समायोजन ब असृर्जित पदों का विभाग में श्रज्न
2- वेतन पॉलिसी एवं वेतन में विसंगति
3. सातवां वेतन आयोग का लाभ जॉब सिक्योरिटी
4. रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण
5. इच्छुक संविदा कर्मचारियों का गैर जनपदीय स्थानांतरण कराने की मांग।
- कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी
- आशा बहुओं का नियत मानदेय
उपरोक्त बिंदुओं पर कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन व सरकार को ज्ञापन सौंपा गया इस मौके पर जिला फर्रुखाबाद की सभी ब्लॉक नवाबगंज कमालगंज बरौन बढ़पुर कायमगंज नौबस्ता फतेहगढ़ लोहिया अस्पताल आज के सदस्य ज्योति राजपूत शिखा पांडे नीलम यादव रेनू रजनी पायल शिवानी बबली सुमन माला नीलम चौधरी पूजा यादव कल्पना आदि एएनएम कर्मी मौजूद रहे
रिपोर्ट: अर्पित शर्मा मैनपुरी