पीलीभीत : उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश के अनुपालन में तथा मा0 अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश पीलीभीत के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, अभिनव तिवारी ने बताया कि मा0 सर्वोच्च न्यायालय के मा0 न्यायामूर्ति श्री एव वी0 रमन्ना/मुख्य संरक्षक राष्ट्रीय विधिक सेवा विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मा0 न्यायामूर्ति श्री यू यू ललित न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय/कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा मोबाइल एप का शुभारम्भ किया गया है। एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति विधिक सहायता, विधिक राय अथवा किसी अन्य समस्या के समाधान के लिये आवेदन कर सकता है। कोई भी व्यक्ति/आवेदक अपने प्रार्थना पत्र में की गई कार्यवाही के विषय में इस एप के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकता है। एप के माध्यम से प्रार्थना पत्र का अनुस्मारक भी प्रेषित कर सकता है। कोई भी पीडित व्यक्ति एप के माध्यम से पीडित क्षतिपूर्ति योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकता है। वाणिज्य मामलों में वाद योजन से पूर्व मध्यस्थता हेतु अथवा अन्य मामलों में मध्यस्थता हेतु इस एप के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।
For Andrioid: http//play.google.com/store/apps/details?id=com.nalsa.Ismasapp
For IOS: http//apps.apple.com/in/app/nalsa-legal-services/id1592802734