पीलीभीत : जनपद की पहचान बॉसुरी की थीम पर आधारित बॉसुरी महोत्सव का दिनांक 17 से 19 दिसम्बर 2021 तक किया जायेगा आयोजन

पीलीभीत की पहचान व एक जनपद एक उत्पाद योजना में सम्मिलित ‘‘बॉसुरी’’ पर आधारित बॉसुरी महोत्सव के आयोजन की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बॉसुरी महोत्सव का आयोजन दिनांक 17,18 व 19 दिसम्बर को ड्रमण्ड राजकीय कालेज में किया जायेगा। विश्व रिकार्ड बनाने सम्बन्धी बॉसुरी मेकिंग का आयोजन विशेष उल्लेखनीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। बॉसुरी महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों, प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिताऐं के आयोजन के साथ साथ जनपद की सांस्कृति, विशेषताओं व उपलब्धियों सहित विभिन्न प्रकार स्टाल लगाये जायेगें। बॉसुरी महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम दो शिफ्टों में आयोजित किये जायेगें। दिन के दौरान 10 बजे से 05 बजे तक तथा रात्रि कार्यक्रम सांय 05 बजे से 08 के मध्य आयोजित किये जायेगें, रात्रि में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिदिन बॉसुरी से सम्बन्धित प्रसिद्व कलाकारों के कार्यक्रमों के साथ साथ कवि सम्मेलन व अन्य विद्याओं के कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
आयोजित महोत्सव में मेगा स्टॉल के अन्तर्गत साहित्य कार्नर जिसमें प्रसिद्व साहित्य संस्थानों द्वारा साहित्य बुक स्टॉल लगाया जायेगा। सांइस कार्नर के अन्तर्गत विद्यालयों के बेस्ट सांइस मॉडल, प्रसिद्व सांइस बुकें व पर्यावरण मेगा स्टॉल, देशभक्ति अमृत महोत्सव स्टॉल के अन्तर्गत जनपद व रूहेलखण्ड से सम्बन्धित एतिहासिक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला जायेगा। महोत्सव में जनपद में पंजाबी व बांगली समुदाय से सम्बन्धित मिनी पंजाब व मिनी बंगाल का मेगा स्टॉल लगाया जायेगा, जो पंजाबी एवं बंगाली सांस्कृति को प्रदर्शित करेगा। बॉसुरी महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत पीलीभीत आइडल सिंगिग, डांसिंग व वद्य यंत्र, नाटक, पेंटिंग, ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। खेल प्रतियोगिता का आयोजन गांधी स्टेडियम में किया जायेगा। उक्त महोत्सव में मण्डल के एक जनपद एक उत्पाद योजना से सम्बन्धित चारों जनपदों के उत्पादको का स्टॉल लगाया जायेगा। बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुये कहा कि आयोजन से पूर्व ड्रमण्ड कालेज का निरीक्षण मंच बनाने, पार्किंग व साफ सफाई व्यवस्था हेतु निरीक्षण कर लिया जाये तथा आयोजन से पूर्व समस्त तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने कहा कि आयोजन का मुख्य उददेश्य जनपद की उपलब्धियों, विशेषताओं व सरकार की उपलब्धियों के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक किया जायेगा। स्वयं सहायतों के उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु सरस की अच्छी गुणवत्ता की सामाग्री का स्टाल लगाया जायेगा। अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान प्रभारी डीएफओ, नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 राजेश कुमार, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री हवलदार सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी, अन्य पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी डा0 विनोद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।