आँवला – बरेली जनपद में उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य शशि देवी शर्मा के निर्देशन में बीआरसी रामनगर में चल रहे दो दिवसीय स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण का समापन खंड शिक्षा अधिकारी विकास कुमार की उपस्थिति में हुआ।
खंड शिक्षा अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि सभी प्रशिक्षुओं को अपने अपने विद्यालय में कक्षा एक के बच्चों पर प्रभावी रूप से लागू करना है। एसआरजी डॉ लक्ष्मी शुक्ला ने बताया कि यह प्रशिक्षण जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में शुरू कराया जा रहा है एवं प्रत्येक विद्यालय के सक्रिय शिक्षक जो मुख्यतः कक्षा एक को पढ़ा रहे हैं उन्हें यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो नोडल शिक्षक के रूप में अपने विद्यालय में स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम को चलाएंगे।
मास्टर ट्रेनर सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण के उपरांत विद्यालय के नोडल शिक्षक एवं आंगनबाड़ी से आपसी सामंजस बनाते बच्चों को गतिविधियों से जोड़ते हुए सिखाने पर बल देना है। ट्रेनर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया साप्ताहिक कार्य योजना के अनुसार विद्यालय की तैयारी करनी है। ट्रेनर अंकुश बंसल ने भाषा एवं गणित विषय को बच्चों को रुचि पूर्ण तरीके से सिखाने के प्रयोग बताएं । ट्रेनर सुनील गुप्ता ने बताया कि बच्चे खेलों के साथ-साथ आकर्षक रंगों व कार्टून के माध्यम से सीखने में रुचि लेते हैं उन्हें सुगम्य माहौल देना है जिसमें वे बेहतर तरीके से सीख सकें। ट्रेनर रजनीश यादव व आशुतोष सिंह ने बताया कि कविताओं के संकलन के माध्यम से बच्चे जल्दी सीखते हैं।
इस मौके पर यूटा के ब्लॉक महामंत्री शशीकांत संत, नीरज कुमार विक्रम, तनवीर अहमद, सुमित गंगवार, अख्तर खान, प्रदीप यादव, मनमीत सिंह, अमरीश मिश्रा, मुस्तफा खुर्रम, पूरन सिंह, जगदीश कुमार,कपिल गुप्ता, इदरीश खान,अंकुर,मोहित, ज्ञानदीप गौतम, रविंद्र सिंह यादव, नीलम यादव, ममता अग्रवाल, साक्षी द्विवेदी,सुमन दिवाकर, अंकित कुमार अंकुश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा