पीलीभीत : रमनगरा चौकी प्रभारी ने वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार भेजा न्यायालय के समक्ष।

पीलीभीत आज दिनांक 15.11.2021 को चौकी प्रभारी रमनगरा उ0नि0 रोहित कुमार द्वारा फौ0 वाद संख्या..4097/2017 धारा 138 एन0 आई0 एक्ट के मा0न्या0 द्वारा निर्गत गैर जमानती वारंटी कुलवन्त सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी गांव सेल्हा थाना माधौटाडा जिला पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया। मा0न्या0 के समक्ष भेजा जा रहा है।