पीलीभीत : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंर्तगत दिनाँक 13 नवंबर को विशेष संक्षिप्त अभियान के तहत समस्त बूथों पर बीएलओ व सुपरवाइजर की उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा।

पीलीभीत : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत संचालित विशेष अभियान के अन्तर्गत छूटे मतदाताओं, नये युवा मतदाताओं व त्रुटियों में संशोधन का कार्य बूथों पर किया जाएगा । कल सभी बूथों पर विशेष अभियान संचालित कर युवा, महिला मतदाताओं को जोड़ने हेतु प्रारूप 6 व प्रारूप 7 कटवाने व 8 त्रुटि मे संशोधन तथा प्रारूप 8ए में एक स्थान से दूसरे पर स्थानान्तरण कराने के लिये पर वृहद स्तर कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही साथ मतदाता अपने मोवाइल ऐप वोटर हेल्प लाइन ऐप आसानी से डाउनलोड कर घर बैठे मतदाता सूची में अपना नाम जुडवा सकते है। इसके साथ ही साथ किसी भी प्रकार की त्रुटि का संशोधन की कार्यवाही भी ऐप के माध्यम से की जा सकती है। मतदाता अपने मोवाइल के प्ले स्टोर में जाकर सर्च बाक्स में वोटर हेल्प लाइन टाइप कर सर्च करने के उपरान्त मोवाइल ऐ पके बटन पर टैप कर इनस्टॉल कर सकते है। इसके उपरान्त न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन फार्म-6, या त्रुटि संशोधन सहित विभिन्न फार्म भरकर आसानी से मतदाता सूची में नाम जुडवा सकते हैं।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कल 13 नवंबर को जागरूकता रैली गांधी स्टेडियम से उपाधि डिग्री कॉलेज के बीच आयोजित की जाएगी और साथ ही साथ 13 व 14 नवंबर को हस्ताक्षर अभियान भाषण वाद-विवाद स्लोगन पोस्टर पेंटिंग मेहंदी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। आगामी विशेष अभियान तिथियां 13 नवम्बर, 21 नवम्बर व 27 नवम्बर 2021 के अन्तर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज राजकीय हाईस्कूल महोफ में नुक्कड़ नाटक, राजकीय इंटर कॉलेज अमरिया में मेहंदी प्रतियोगिता, सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कॉलेज में पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओ को बूथों पर पहुंचकर निर्वाचक नामावलियों में अपना नाम दर्ज कराने हेतु प्रेरित किया गया।