सीतापुर :ग्राम पंचायत आंट में काफी प्राचीन दादा मियां मजार ,यहां हर वर्ष कई दिनों तक मेला लगता है

मिश्रित /सीतापुर : विकास क्षेत्र मिश्रित की ग्राम पंचायत आंट में काफी प्राचीन दादा मियां मजार इबादत स्थल स्थित है । यहां पत्येक वर्ष कई दिनों तक मेला भी लगता है । इस मेले के दौरान इबादत स्थल पर वर्ग विशेष समुदाय के अलावा दूर दूर से सभी वर्गों के लोग आकर अपनी मुरादे मानते है । माना जाता है । कि यहां इबादत करने वाला ब्यक्ति कभी खाली हांथ नही जाता है । ऐसे पवित्र स्थल पर ग्राम प्रधान महफू अंसारी समूचे गांव का कूड़ा कचड़ा उठवाकर लगवा रहे है । जिससे सभी लोंगो में आक्रोश ब्याप्त है । सूत्रों की माने तो मजार परिसर में स्थित तालाब की भूमि पर ग्राम प्रधान की नजर लगी है । और ग्राम प्रधान व्दारा डलवाये जा रहे कूड़े कचड़े से धीरे धीरे तालाब को पाटने का प्रयास किया जा रहा है । यहां के ग्रामीण पंचायत सचिव को कई बार अवगत करा चुके है । परन्तु समस्या हल होने के बजाय गहराती ही जा रही है । इस लिए सभी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए ग्राम प्रधान के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।