पीलीभीत /अमरैयाकलां। बाबा रणछोड़दास की तीसरी बरसी के उपलक्ष्य में पूज्य संत सम्मेलन श्रीराम जानकी मंदिर में हुआ। जिसमें दूरदराज के कई जिलों के साधू सन्त सम्मेलन में पहुंचे और भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरनपुर रामलीला मैदान के सामने श्रीराम जानकी मंदिर के महंत बाबा राघवदास के द्वारा अपने गुरुदेव बाबा रणछोड़दास की तीसरी बरसी के उपलक्ष्य में विशाल पूज्य संत सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें अयोध्या के महामंडलेश्वर के अमृतदास, मथुरा के धर्म जागरण प्रान्त के पदाधिकारी दिनेश लावणिया, श्रीमहन्त ब्रहानन्द आदि ने सन्त सम्मेलन में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। पूज्य संत सम्मेलन में हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए संकल्प लिया गया। सम्मेलन में हजारो श्रद्धालुओं ने पहुंचकर सत्संग में विचार सुने। सम्मेलन के पश्चात मन्दिर के महंत बाबा राघवदास ने भोग लगाकर आए हुए सभी भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया। सम्मेलन में अयोध्या, मथुरा, शाहजहांपुर, हरियाणा, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर, बदायूं, सीतापुर, लख़नऊ, कानपुर आदि कई जिलों के सन्त महात्माओं ने पहुंचकर सम्मेलन में पहुंचकर प्रवचन दिए। सन्त सम्मेलन में बाबा राघवदास, अमित संघर्षी, सुन्दरदास, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, अमरदास, हरिओम दास, किशोरदास, ब्रह्चारी, पूरनदास, मथुरा प्रसाद, प्रेमशंकर भारती, रविंद्रकुमार, सरोज बाजपेई, लक्ष्मण प्रसाद, चैतन्यदास सहित हजारों लोग मौजूद रहे और सभी ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।/