जौनपुर /शाहगंज- तहसील के समीप स्थित सब्जी मंडी में संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में पहुंचे डीएम मनीष वर्मा ने कुछ दिनों पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा कुछ पत्रकारों पर लाठीचार्ज के आदेश के मामले में सवाल पूछने पर बताया यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है किंतु इस मामले की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले महाराजगंज थाना अंतर्गत सवंसा गांव के पत्रकार संतोष कुमार का पैर तोड़ने और उनके परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के मामले में 3 महीने के बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्रवाई ना होने पर कुछ पत्रकार पुलिस अधीक्षक अजय साहनी से मामले के बारे में अवगत कराने तथा पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे। जहां पत्रकारों द्वारा मामले में कार्रवाई की प्रगति के विषय में जानकारी की गई तो एसपी ने मामले में उचित कार्रवाई का झूठा आश्वासन देते हुए केवल हीला हवाली की थी । मीडिया के तीखे सवालों का जवाब देने से बचने के लिए एसपी अपनी गाड़ी में जाकर छुप गए कि कहीं लाठीचार्ज के मामले की पोल डीएम के सामने खुल न जाए।