आजादी के 75 वर्ष गांठ के शुभ अवसर पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने के लिए मछली शहर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी महोदय ने अपना बैठक कक्ष व्यवसायियों की बैठक के लिए देने से मना कर दिए. इस मामले में कहा कि किसी भी बैठक के लिए यह स्थान नहीं है. सरकार की महत्वकांक्षी योजना अमृत महोत्सव जो मार्च 2021 से ही प्रारंभ है जिसको लेकर विभिन्न श्रेणी की बैठक की जा रही है. उसी में एक क्रम व्यवसायियों की बैठक का था .जिस बैठक के लिए अधिशासी अधिकारी मछली शहर ने कहा कि ऐसा कोई हमारे पास शासनादेश नहीं है, प्राप्त सूत्रों के द्वारा यह सूचना अमृत महोत्सव समिति से प्राप्त हुई है. अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मछली शहर के द्वारा स्थान ना देने के बाद उस स्थान को परिवर्तित करके मोदनवाल धर्मशाला पुरानी बाजार मछली शहर शाही रोड पर तय कर दिया गया है. अमृत महोत्सव समिति के द्वारा सूचना दिया गया है.
नोट: अमृत महोत्सव के रूप में मनाने हेतु मछली शहर नगर के समस्त व्यवसायियों की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक -7 नवंबर दिन रविवार को सायं काल 8:00 बजे स्थान- मोदनवाल धर्मशाला पुरानी बाजार शाही रोड (आरके टेलर के सामने) पर निश्चित है उक्त बैठक में नगर के व्यवसायी बंधु सादर आमंत्रित हैं.