पीलीभीत : जिलाधिकारी द्वारा सहकारी समिति द्वारा निर्मित भवन एवं संचालित खाद स्टोर का किया गया औचक निरीक्षण।


पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने आज सहकारी समिति द्वारा निर्मित भवन एवं संचालित खाद स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खाद स्टोर के स्टॉक रजिस्टर एवं बिक्री रजिस्टर की जांच की गई। स्टॉक रजिस्टर में अंकित एन0पी0के0 के 30 बैग, डीएपी के 40 बैग व यूरिया के 291 बैग पाये गये। स्टोर रूम में एनपीके व डीएपी के बैगों का सत्यापन करने पर सही पाये गये। इस दौरान एआर कोआपरेटिव से खाद बिक्री एवं उपलब्धता के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने निर्मित भवन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान भवन में खाली पडे़ कक्षों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। एआर कोआपरेटिव द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कक्षों को गेस्टहाउस के रूप में संचालित करना है। इस सम्बन्ध उन्होंने कहा कि खाली कक्षो को गेस्टहाउस सम्बन्धी अवशेष सुविधाओं को पूर्ण करते हुये राजकीय विश्राम कक्ष के रूप में माह के अन्त तक संचालित किया जाना सुनिश्चित किया जाये। भवन में खाली हाल के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि उक्त हाल को मीटिंग हाल के रूप में व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करते हुये संचालित किया जाये। उन्होंने कहा कि खाली दुकानों की नीलामी करते हुये आय के संसाधन बढाये जाये। उन्होंने एआर कोआपरेटिव को निर्देशित करते हुये कहा कि उक्त दिये गये निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें और माह के अन्त तक भवन को गेस्टहाउस के रूप में संचालित करना सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान एआर कोआपरेटिव, समिति के सचिव सहित अन्य उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय के स्टाफ व उनके कर्मचारियों हेतु यशवंतरी देवी क्रीडा स्थल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा क्रीडा स्थल की और साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि डीएफओ व जिला उद्यान अधिकारी के माध्यम से मैदान का सौन्दर्यीकरण करने के साथ साथ समतलीय करण कराने का कार्य कराया जाये। जिससे यहां के बच्चों को खेल खेलने हेतु स्थान प्राप्त हो सके। इस दौरान प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक(महिला/पुरूष) व अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।