पीलीभीत :आज नेहरू पार्क में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के जनपद पदाधिकारियों की मीटिंग हुई जिसमें आगामी निर्वाचन में गर्भवती ,बीमार और छोटे बच्चों की मां की ड्यूटी न लगाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय को ज्ञापन देने की बात हुई। मीटिंग में महिला सदस्यों की संख्या बढ़ाने हेतु सदस्यता रसीद भी काटने की चर्चा हुई। आज ब्लॉक स्तर पर भी इसी एजेंडे को लेकर बैठक की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनीता तिवारी ने की। महामंत्री आराधना ने कहा कि निर्वाचन में मालवाहक वाहन जैसे ट्रक पर महिलाओं को असुविधा होती है तो बसों की व्यवस्था पोलिंग बूथ पर जाने के लिए करनी चाहिए।
बैठक में संयुक्त मंत्री निधि निगम,कोषाध्यक्ष डॉली यादव ,मीडिया प्रभारी श्रुतिकीर्ति यादव ,उपाध्यक्ष माहेनूर उपस्थित रहीं। शाम लगभग 6 बजे मीटिंग का समापन हुआ।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा