जौनपुर :नीमा द्वारा आयोजित धनवंतरि दिवस पर चिकित्सक हुए सम्मानित


शाहगंज,: नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक और समाज सेवक डाक्टर राम उजागिर यादव की बजरंग क्लीनिक एवं पंचकर्मा सेन्टर पर आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरि के जन्मदिवस पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के प्रतिष्ठित युनानी चिकित्सक डाॅक्टर शमीम एवं आयुर्वेद के प्रतिष्ठित चिकित्सक डाॅक्टर के एम मिश्र को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डाॅक्टर के0एम0 मिश्र ने अपने उद्बोधन में आयुर्वेद एवं युनानी चिकित्सा पद्धति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह चिकित्सका अति प्राचीन चिकित्सा है जिसमें रोगी को उत्तम लाभ मिलता है, इस कोरोना काल में भी आयुर्वेद ने अपनी महत्ता सिद्ध कर दी है कि यह एक लाभकारी पद्धति है. नीमा के अध्यक्ष डाॅक्टर डी सी तिवारी ने भगवान धनवंतरि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान धनवंतरि ने ही सर्व प्रथम आयुर्वेद का ज्ञान मानव जाति को कराया था. भगवान धनवंतरि को विष्णु भगवान का अंशावतार भी माना जाता है. कार्यक्रम का कुशल संचालन कर रहे डाॅक्टर जेपी सेठ ने भी अपने विचारों से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि आज पुरी दुनिया युनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा का लोहा मानने के लिए बिबस है क्योंकि इस चिकित्सा का कोई दुष्प्रभाव मानव के स्वास्थ्य पर नहीं पडता है. आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए डाॅक्टर राम उजागिर यादव जी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅक्टर आंन मोहम्मद, डाॅक्टर अशोक सिंह, डाॅक्टर जेड ए खान, डाॅक्टर बलवंत, डाॅक्टर नदीम, डाॅक्टर हामिद, डाॅक्टर तारिक अंसारी, डाॅक्टर अतुल कुमार यादव डाॅक्टर मनीष आदि लोग उपस्थित रहें ।